ठळक मुद्देएमबीबीएस पाठ्यक्रम में 100 सीटें होंगी तथा जल्द उसमें 50 और सीटें बढ़ायी जायेंगी। पाठ्यक्रम शुरू करने के लिये अस्पताल के पास आवश्यक बुनियादी ढांचा और संकाय है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल को 2019-20 शैक्षणिक सत्र के लिये 100 सीटों के साथ एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है। केंद्र के इस अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुरू में इस एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 100 सीटें होंगी तथा जल्द उसमें 50 और सीटें बढ़ायी जायेंगी। अधिकारियों ने बताया कि पाठ्यक्रम शुरू करने के लिये अस्पताल के पास आवश्यक बुनियादी ढांचा और संकाय है।