HBSE 10th/12th complementary exam 2019: इस तारीख को होंगे हरियाण बोर्ड 10वीं और 12वीं कंप्लीमेंट्री एग्जाम
By भाषा | Updated: July 8, 2019 18:12 IST2019-07-08T18:12:13+5:302019-07-08T18:12:13+5:30

HBSE 10th/12th complementary exam 2019: इस तारीख को होंगे हरियाण बोर्ड 10वीं और 12वीं कंप्लीमेंट्री एग्जाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं की पूरक परीक्षा 13 जुलाई को होगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह परीक्षा 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के 255 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार 42 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनमें 48 हजार 666 छात्र और 21 हजार 576 छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में 10वीं कक्षा के 22 हजार 347 परीक्षार्थी और 12वीं कक्षा के 47 हजार 695 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 69 उडऩदस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने 13 जुलाई की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे सोमवार शाम 4 बजे से बोर्ड की वेबसाइट से अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।