नए साल पर गुजरात सरकार का बड़ा एलान, अटेडेंस के दौरान 'यस सर' नहीं, बल्कि 'जय हिंद' बोलेंगे छात्र

By धीरज पाल | Published: January 1, 2019 04:59 AM2019-01-01T04:59:35+5:302019-01-01T05:00:29+5:30

Gujarat Board students of class 1-12, during attendance roll calls with ‘Jai Hind' or 'Jai Bharat’ from January 1 | नए साल पर गुजरात सरकार का बड़ा एलान, अटेडेंस के दौरान 'यस सर' नहीं, बल्कि 'जय हिंद' बोलेंगे छात्र

नए साल पर गुजरात सरकार का बड़ा एलान, अटेडेंस के दौरान 'यस सर' नहीं, बल्कि 'जय हिंद' बोलेंगे छात्र

नए साल पर मोदी सरकार देश भर में कई तोहफा बांटें और कई सौगातें दीं। गुजरात सरकार ने भी गुजरात बोर्ड के 1-12 तक की कक्षाओं के छात्रों के लिए बड़ा एलान किया है। गुजरात के शिक्षा द्वारा एक अधिसुचना जारी किया। इस अधिसुचना में राज्य के हर स्कूल के 1 से लेकर 12 तक की कक्षाओं में अटेंडेंस के दौरान छात्र अब 'यस सर' या प्रजेंट सर नहीं बोलेंगे। बल्कि इसकी जगह छात्र जय हिंद या जय भारत बोलेंगे। 

यहअधिसुचना गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  के संयुक्त निदेशक बी.एस राजगोर द्वारा दी गई। उन्होंने ऐसा करने के लिए सभी राज्य के जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दे दिया है। यह निर्देश नए साल के 1 जनवरी 2019 से सभी स्कूलों में लागू कर दी जाएगी। बता दें कि पहले छात्र अपने अटेंडेस के लिए यस सर या उपस्थित श्रीमान का उद्घोष करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।



 

छात्रों को अब अटेंडेंस के दौरान जय भारत या जय हिंद बोलना पड़ेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान साल 2018 के दौरान गुजरात शिक्षा विभाग की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक में हुई चर्चा के बाद शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने यह निर्देश दिया है। 

Web Title: Gujarat Board students of class 1-12, during attendance roll calls with ‘Jai Hind' or 'Jai Bharat’ from January 1

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे