लाइव न्यूज़ :

छठ पर बच्चों की बल्ले-बल्ले! माध्यमिक विद्यालयों को आदेश- 4 नवंबर को घोषित करें 'अतिरिक्त अवकाश'

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 2, 2019 14:39 IST

इससे पहले राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में चार नवंबर को अतिरिक्त छुट्टी के रूप में घोषित कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्यानमॉय गांगुली ने इस आशय के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी माध्यमिक यानी सेकेंडरी स्कूल चार तारीख को बंद रहेंगे।

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने शुक्रवार को इससे संबद्ध माध्यमिक विद्यालयों को आदेश दिया कि वे छठ पर्व के मौके पर चार नवंबर को अतिरिक्त अवकाश के रूप में घोषित कर दें। 

इससे पहले राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में चार नवंबर को अतिरिक्त छुट्टी के रूप में घोषित कर दिया था। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्यानमॉय गांगुली ने इस आशय के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी माध्यमिक यानी सेकेंडरी स्कूल चार तारीख को बंद रहेंगे। माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 10वीं तक की पढ़ाई कराने वाले स्कूल आते हैं। 

WBBSE ने अपने आदेश में कहा है, ''17 अक्टूबर के आदेश के अनुपालन में यह अधिसूचित किया जाता है छठ पूजा 2019 के कारण सभी सरकारी, सरकार संबद्ध और गैर-सरकारी सहायता मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय 4 नवंबर सोमवार को अतिरिक्त अवकाश के रूप में बंद रहेंगे”

जादवपुर विद्यापीठ के हेड मास्टर परिमल भट्टाचार्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि शनिवार को छठ वाले दिन स्कूल खुला रहेगा लेकिन त्योहार मनाने वाले स्टाफ और विद्यार्थियों को छुट्टी दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सोमवार (4 नवंबर) को स्कूल बंद रहेगा और कोई पढ़ाई नहीं होगी।

बता दें कि सूर्य भगवान को अर्घ्य देने वाला महापर्व छठ देश और दुनिया में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व आमतौर पर चार दिन तक चलता है। इस बार यह बीते गुरुवार को शुरू हुआ। यह खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में खूब मनाया जाता है।

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने शनिवार यानी 2 नवंबर को छठ पूजा के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, “दिल्ली के उपराज्यपाल ने दो नवंबर, शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छठ पूजा के उपलक्ष्य में अवकाश की घोषणा की है।”

टॅग्स :एजुकेशनपश्चिम बंगालछठ पूजा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना