गोवा: अकाउंटेंट में फेल हुए 8 हजार उम्मीदवारों के कॉपियां की पुनर्मूल्यांकन का प्रस्ताव

By एस पी सिन्हा | Published: August 23, 2018 08:39 PM2018-08-23T20:39:01+5:302018-08-23T20:39:01+5:30

गोवा के लेखा निदेशक प्रकाश पेरेरा ने 21 अगस्त को जारी एक अधिसूचना में कहा था कि इस साल सात जनवरी को आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल कोई भी परीक्षार्थी न्यूनतम अर्हता के लिए जरूरी 50 अंक हासिल नहीं कर सका।

Goa accountant Examination: Proposal for re-evaluation of failing 8 thousand candidates | गोवा: अकाउंटेंट में फेल हुए 8 हजार उम्मीदवारों के कॉपियां की पुनर्मूल्यांकन का प्रस्ताव

गोवा: अकाउंटेंट में फेल हुए 8 हजार उम्मीदवारों के कॉपियां की पुनर्मूल्यांकन का प्रस्ताव

पणजी, 23 अगस्त: गोवा सरकार में एकाउंटेंट के पद के लिए हुयी एक परीक्षा में शामिल सभी 8,000 परीक्षार्थियों के अनुतीर्ण हो जाने के दो दिन बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि लेखा (एकाउंट) विभाग से उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए कहा जाएगा।

गोवा के लेखा निदेशक प्रकाश पेरेरा ने 21 अगस्त को जारी एक अधिसूचना में कहा था कि इस साल सात जनवरी को आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल कोई भी परीक्षार्थी न्यूनतम अर्हता के लिए जरूरी 50 अंक हासिल नहीं कर सका।

लेखा निदेशालय ने पिछले साल अक्तूबर में कॉमन एकाउंट कैडर में एकाउंटेंट के 80 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। 100 अंकों का प्रश्नपत्र अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और एकाउंट विषयों पर आधारित था। परेरा ने आज कहा कि वह राज्य सरकार के समक्ष इन परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का एक प्रस्ताव रखेंगे।

उन्होंने कहा कि वह सरकार से विभाग की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन वाली उत्तर पुस्तिकाओं को डालने का भी अनुरोध करेंगे। अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र गोवा बोर्ड ऑफ सकेंडरी एंड हायर सकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने तैयार किया था जो एकाउंट विभाग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित था।

 

Web Title: Goa accountant Examination: Proposal for re-evaluation of failing 8 thousand candidates

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goaगोवा