गेट की प्रिपरेशन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए खबर है। आज यानी चार जनवरी को Gate 2019 के Admit Card जारी कर दिए जाएगें। जो उम्मीदवार इस बार गेट की परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के लिए gate.iitm.ac.in पर जाकर आप अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
गेट की परीक्षा दो, तीन, नौ और दस फरवरी को होनी है। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। परीक्षा की पहली शिफ्ट 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। गेट की ये परीक्षा IIM Madras की ओर से आयोजित की जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड को डाउनलोड
1. सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी ऑफिशियल साइट gate.iitm.ac.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद GATE Admit Card पर क्लिक करें। 3. अपनी मांगी हुई सारी जानकारी को फिलअप करें। 4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।