ईएसआईसी ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर यानी एसएसओ भर्ती परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वो ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
आप इस लिंक पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं ESIC SSO Admit Card 2018
3 नवम्बर को होने वाले ये एक्जाम 539 वेकेंसी के लिए होंगे। इसमें कैंडिडेट्स को उनके प्री और मेन्स एक्जाम के अलावा उनके कम्प्यूटर स्किल्स को देखकर चयनित किया जाएगा। आप जिस लिंक से अपने एडमिट कार्ड को निकलवाएंगे वो आपके प्री एक्जाम का एडमिट कार्ड होगा।
प्री एक्जाम में कैंडिडेट्स को क्वॉलिफाई होने के लिए इंग्लिश भाषो के साथ, रीजनिंग अबिलीटी और एप्टिट्यूड के सवालों का जवाब देना होगा। प्रश्नपत्र में 100 नम्बर के 100 सवाल होंगे।