दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अध्यक्ष पद के लिए डीटीएफ के उम्मीदवार राजीब रे ने बाजी मारी है। इसका अलावा कार्यकारिणी में भाजपा समर्थित एनडीटीएफ के भी चार उम्मीदवार विजयी रहे। गौरतलब है कि शिक्षक संघ के चुनाव में रिकॉर्ड 82.36 फीसदी मतदान हुआ था।
अध्यक्ष पद के अंतिम नतीजेः-
कुल वोट - 7748अमान्य- 518एके भागी- 3481राजीब रे- 3750
इस प्रकार डीटीएफ के राजीब रे कुल 269 वोटों से विजयी हुए। डीटीएफ की जीत के पीछे चुनाव से ठीक एक दिन पहले एएडी का समर्थन बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के एससी, एसटी, ओबीसी टीचर्स फोरम ने भी वाम संगठन को अपना समर्थन दे दिया था।