ओडिशा: कोरोना का असर, आईआईएम संबलपुर छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा करेगा आयोजित

By भाषा | Updated: May 15, 2020 14:25 IST2020-05-15T14:25:21+5:302020-05-15T14:25:21+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय प्रबंधन संस्थान, संबलपुर (आईआईएम-एस) ने ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग प्रणाली का उपयोग करते हुए एमबीए के प्रथम वर्ष के छात्रों की अंतिम सावधिक परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।

due to corornavirus lockdown IIM Sambalpur will conduct online exam for students | ओडिशा: कोरोना का असर, आईआईएम संबलपुर छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा करेगा आयोजित

आईआईएम संबलपुर छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा (Photo-social media)

Highlightsभारतीय प्रबंधन संस्थान, संबलपुर (आईआईएम-एस) ने ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग प्रणाली का उपयोग करते हुए एमबीए के प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया हैआईआईएम-एस ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग प्रणाली का उपयोग करके परीक्षा आयोजित करने वाला देश का पहला आईआईएम होगा

संबलपुर: भारतीय प्रबंधन संस्थान, संबलपुर (आईआईएम-एस) ने कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग प्रणाली का उपयोग करते हुए एमबीए के प्रथम वर्ष के छात्रों की अंतिम सावधिक परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईआईएम-एस ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग प्रणाली का उपयोग करके परीक्षा आयोजित करने वाला देश का पहला आईआईएम होगा।

आईआईएम-एस के निदेशक, महादेव जायसवाल ने कहा कि पहले वर्ष के छात्रों की अंतिम सावधिक परीक्षाएं मार्च के चौथे सप्ताह में आयोजित की जानी थीं, लेकिन छात्रों को उस समय लॉकडाउन के कारण छात्रावास खाली करना पड़ा। जायसवाल ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी।

इसके अलावा, हम इसको लेकर आश्वस्त भी नहीं है कि लॉकडाउन कब समाप्त होगा और कब सामान्य स्थिति बहाल होगी। और इन परिस्थितियों में, हमने जून में ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके प्रथम वर्ष के छात्रों की अंतिम सावधिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के साथ, देश के विभिन्न हिस्सों में छात्र अपने घरों में अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग100 छात्र अंतिम सावधिक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की इस प्रणाली की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता है। 

Web Title: due to corornavirus lockdown IIM Sambalpur will conduct online exam for students

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे