DU Admissions 2019: डीयू एडमिशन पोर्टल पर अब तक 1.63 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स

By भाषा | Published: June 3, 2019 05:40 AM2019-06-03T05:40:40+5:302019-06-03T05:40:40+5:30

DU Admissions 2019: Registered with more than 1.63 lakh students on DU Admission Portal | DU Admissions 2019: डीयू एडमिशन पोर्टल पर अब तक 1.63 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स

DU Admissions 2019: डीयू एडमिशन पोर्टल पर अब तक 1.63 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स

 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दाखिला पोर्टल पर अब तक 1.63 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

डीयू ने 30 मई को रात 8 बजे ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। इसका समापन 14 जून को होगा और पहली कट-ऑफ सूची 20 जून को जारी होने की संभावना है। डीयू छात्रों और अभिभावकों की दुविधा को दूर करने के लिए ‘‘ओपन डे’’ का आयोजन करता है।

पहला ‘‘ओपन डे’’ 31 मई को आयोजित किया गया था और दूसरा सोमवार को विश्विद्यालय के उत्तरी परिसर में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने कहा कि अब तक, 1,63,597 छात्रों ने पंजीकरण किया है और 78,066 ने भुगतान भी कर दिया है।

पंजीकरण प्रक्रिया के खत्म होने के करीब एक सप्ताह बाद विश्वविद्यालय कट ऑफ की घोषणा करेगा। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए अपने पोर्टल को 16 जून को फिर से खोलेगा । विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पहले ही खत्म हो चुकी है । यह प्रक्रिया 22 फरवरी को शुरू हुई थी।

 

Web Title: DU Admissions 2019: Registered with more than 1.63 lakh students on DU Admission Portal

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे