बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने बताया कि कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (KCET 2020) 30 और 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार ने बुधवार को कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 की संशोधित तिथियों की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तारीखों पर विचार करते हुए की है।
मालूम हो, पहले कर्नाटक कॉमन टेस्ट एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए होने वाली परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किया जाना था। इसमें योगा, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर कोर्स के लिए होने वाली परीक्षाएं शामिल थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन का चौथा चरण भी कुछ रियायतों के साथ 18 मई से शुरू हो सकता है। ऐसे में लॉकडाउन के कारण देश में होने वाली तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं।
कोरोना वायरस के बीच ऐसी है देश की स्थिति
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है।