DUET admit card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्डdu.ac.in या nta.ac.in से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो एंट्रेंस परीक्षा 6 सितंबर से 11 सितंबर तक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।
कैसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं,स्टेप 2- 'admit card link' पर क्लिक करें।स्टेप 3- अब सबमिट करें।स्टेप 4- एडमिट आपके स्क्रीन पर होगा।स्टेप 5- अब डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लीजिए।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस परीक्षा परीक्षा दो घंटे की होगी। जिसमें मल्टी-चॉइस क्वेश्चन (MCQs) के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और हर गलत उत्तर पर एक अंक काटे जाएंगे।
कैसे होगी परीक्षा
6 सितंबर को तीनो शिफ्टों में पीजी व पीएचडी स्तर के कोर्सेज की परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बीएमएस, बीबीए, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स शिफ्ट-1 की परीक्षा और शाम 4 बजे से 6 बजे इन्हीं कोर्सेज की दूसरे शिफ्ट की परीक्षा होगी। इसी दिन सुबह की पाली में बीएड की परीक्षा भी होगी।
बता दें परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर, पटना, चेन्नई और मुंबई सहित देश के 24 शहरों में करवाई जाएगी। एग्जाम तीन पालियों में कराया जाएगा, इनमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं दोपहर 12 बजे से, शाम 4 बजे से होगा। यह परीक्षा दो घंटे की होगी।