नई दिल्ली, 16 मईः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने यूजी (अंजर ग्रेजुएट) छात्रों लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत प्रवेश के लिए 50 हजार छात्र अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. वहीं, विश्वविद्यालय ने अप्लाई की आखिरी तारीख सात जून रखी है।
डीयू प्रशासन ने प्रवेश के लिए अप्लाई करने वाले लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टीवेट कर दिया है। जिसके जरिए छात्र आसानी से इस लिंक www.du.ac.in or on www.du.ac.in/ug-ad.html# पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। विश्वविद्यायल के मुताबिक, यूजी प्रवेश पोर्टल मोबाइल और टैब फ्रेंडली भी है। इसके वेब पेज को कई तरह की डिवाइस पर खोला जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई?
-ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस यूआरएल http://admission.du.ac.in पर क्लिक करें।
-इसके बाद न्यू एप्लीकेंट साइन अप बटन पर क्लिक करें।
-साइन अप करने के बाद छात्र को अपनी यूजर आईडी को बनाना होगा। इसके लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी जानकारियों को भरें और फिर सेव कर दें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद छात्र यूजी एडमिनिस्ट्रेशन पोर्टल पर लॉगइन करें और रजिस्ट्रेशन को पूरी करने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल को भरें।
-इसके बाद छात्र जिस भी विषय में दिलचस्पी रखते हैं उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।