कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के दौरान देश भर में कई राज्यों ने स्कूलों को फीस के लिए दबाव न देने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। इसमें पंजाब भी शामिल है। अब पंजाब शिक्षा विभाग ने राज्य के 38 स्कूल को सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजा है।
देश में लगे लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश दिया था कि स्कूल फीस के लिए माता-पिता पर दवाब न डालें। कोरोना संकट के बाद फीस को इंस्टॉलमेंट में लिया जा सकता है।
वहीं बात करें कोरोना के आंकड़ो की तो कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5734 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 166 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 5095 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 472 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।