ICSE, ISC Results 2020: 10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र हुए सफल, इस बार जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

By सुमित राय | Updated: July 10, 2020 16:11 IST2020-07-10T16:08:53+5:302020-07-10T16:11:49+5:30

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

CISCE 10th, 12th Results 2020: 99.33 percent students pass ICSE, 96.82 percent pass ISC | ICSE, ISC Results 2020: 10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र हुए सफल, इस बार जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

सीआईएससीई 10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र पास हुए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसीआईएससीई ने 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईसीएस) के नतीजे घोषित कर दिए हैं।छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और  www.results.cisce.org पर चेक कर सकते हैं।

ICSE & ISC Results 2020: 'द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (सीआईएससीई) ने 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईसीएस) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और  www.results.cisce.org पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र अपनी मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद देख सकते हैं।

इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33 प्रतिशत और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं, जो पिछले साल से बेहतर है। पिछले साल 10वीं में 98.54 प्रतिशत और 12वीं में 96.52 फीसदी छात्र सफल हुए थे।

सीआईएससीई ने इस बार जारी नहीं किया मेरिट लिस्ट

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सीआईएससीई ने इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया है। बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने बताया कि सीआईसीएसई बोर्ड असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा।

10वीं में 2 लाख और 12वीं में 88 हजार छात्र

सीआईएससीई के  10वीं (आईसीएसई) में 2 लाख 7 हजार 902 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 2 लाख 6 हजार 525 छात्र पास हुए, जबकि 12वीं (आईसीएस) की परीक्षा में 88 हजार 409 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 85 हजार 611 छात्र पास हुए हैं।

आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी होंगे रद्द हुए पेपर्स के रिजल्ट

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के 19 मार्च से 31 मार्च के बीच की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। पिछले महीने परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि वह बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने के लिए तैयार है और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

सीआईएससीई से संबद्ध स्कूल ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

परिषद ने अपनी सूचना में बताया कि सीआईएससीई से संबद्ध स्कूल के प्रिंसिपल अपनी लॉगिन आइडी और पासवर्ड की मदद से करियर पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट देख सकते हैं।

छात्र इन दो तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

1. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या फिर results.cisce.org पर लॉगइन कर के अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

2. स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी यूनिक आइडी 09248083883 पर इस फॉरमेट में भेजनी होगी- 'ICSE/ISC (Unique ID)'

ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और  www.results.cisce.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। (फोटो सोर्स- CISCE वेबसाइट स्क्रीनशॉट)
ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और  www.results.cisce.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। (फोटो सोर्स- CISCE वेबसाइट स्क्रीनशॉट)

ICSCE की वेबसाइट पर इन 3 स्टेप में चेक करें रिजल्ट

1. रिजल्ट चेक करने के लिए cisce.org या फिर results.cisce.org वेबसाइट पर जाएं।

2. कोर्स कोड (ICSE/ISC), यूआईडी, इनडेक्स नंबर और कैप्चा डालें।

3. रिजल्ट देखने के लिए शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालने के लिए प्रिंट रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।

Web Title: CISCE 10th, 12th Results 2020: 99.33 percent students pass ICSE, 96.82 percent pass ISC

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे