CBSE ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, यहां क्लिक कर जानें पूरा विवरण

By धीरज पाल | Published: June 27, 2018 02:12 PM2018-06-27T14:12:41+5:302018-06-27T14:12:41+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख और समय जारी कर दिया है। इस साल साबीएससी बोर्ड के कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होगी।

CBSE Released Class-X Class-XII Datesheet for Compartment Examination July,2018 | CBSE ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, यहां क्लिक कर जानें पूरा विवरण

CBSE ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, यहां क्लिक कर जानें पूरा विवरण

नई दिल्ली, 27 जून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख और समय जारी कर दिया है। इस साल साबीएससी बोर्ड के कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होगी। बता दें कि बोर्ड कक्षा 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित होनी है, वहीं बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 8 दिनों तक आयोजित होगी। सीबीएसई के छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.nic.in/ पर उपलब्ध है। छात्र यहां से शेड्यूल पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि सीबीएसई की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 24 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।  सीबीएसई पहले दिन कई भाषा (बंगाली, तमिल, तेलगू, मराठी, गुजराती और कई भाषाएं शामिल है) की परीक्षाएं आयोजित करेगी। सीबीएसई 17 जुलाई को गणित, पेंटिंग और भारतीय संगीत की परीक्षा आयोजित कराएगी। वहीं, 18 जुलाई को सोशल साइंस, 19 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस प्रैक्टिकल, 20 जुलाई को हिंदी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स-बी की परीक्षा होगी।

21 जुलाई को इंगलिश कम्यूनिकेटिव और इंगलिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर की परीक्षा होगी। 23 जुलाई को उर्दू कोर्स-ए व बी और संस्कृत की परीक्षा, 24 जुलाई को फाउंडेशन कोर्स, बुक कीपिंग अकाउंटेंसी आदि की परीक्षाएं होंगी।

बोर्ड ने पूरा परीक्षा कार्यक्रम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं केवल 16 जुलाई को ही होंगी। सभी पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। 

Web Title: CBSE Released Class-X Class-XII Datesheet for Compartment Examination July,2018

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे