सीबीएसई पेपर लीक मामला: क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध आरोपी विक्की को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 29, 2018 12:20 IST2018-03-29T12:04:24+5:302018-03-29T12:20:27+5:30

सीबीएसई पेपर लीक के मुख्य आरोपी विक्की को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

CBSE paper leak case: Crime Branch detained suspect Vicky, questioned | सीबीएसई पेपर लीक मामला: क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध आरोपी विक्की को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

सीबीएसई पेपर लीक मामला: क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध आरोपी विक्की को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

नई दिल्ली, 29 मार्च। सीबीएसई पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच की दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान शक घेरे में चल रहे सीबीएसई पेपर लीक के मुख्य आरोपी विक्की को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। विक्की दिल्ली के राजिंदर नगर में कोचिंग चलाता है। 

बता दें कि सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस में पेपर लीक होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। सीबीएसई का कहना है कि उन्हें पेपर लीक की सूचना 23 मार्च को एक फैक्स के जरिए मिली थी। यह फैक्स दिल्ली के राजिंदर नगर से भेजा गया था और उसे राजिंदर नगर से संचालित होने वाली एक कोचिंग के मालिक पर शक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कोचिंग मालिक का नाम विकी बताया जा रहा है जिसे क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। 


इससे पहले सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस से शिकायत करते हुए कहा था कि, उसे दिल्ली के राजिंदर नगर सेक्टर 8 से संचालित होने वाली एक कोचिंग सेंटर के मालिक पर शक है। उन्हें एक अंजान शख्स ने 23 मार्च को दोपहर करीब 4:22 बजे एक मेल भेजा था। इसके अलावा सीबीएसई ने राजिंदर नगर के दो स्कूलों पर भी शक जताया है।

बता दें कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में शिकायत के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की करीब दर्जन भर टीमें दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह छापे मार रही है। क्राइम ब्रांच अब तक चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि सीएससी ने 26 मार्च को हुए 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की थी। लेकिन पेपर लीक की खबर के बाद बच्चों की बैचेनी एक बार फिर बढ़ गई है। सीबीएससी ने घोषणा कर कहा है कि इन दो विषयों की परीक्षा जल्द आजोजित की जाएगी और परीक्षा की तारीखों का ऐलान एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। 

Web Title: CBSE paper leak case: Crime Branch detained suspect Vicky, questioned

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे