केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में कुछ अहम बदलाव किए हैं। पिछली डेटशीट को लेकर छात्रों ने शिकायत की थी, इसलिए बोर्ड ने इसमें बदलाव किए। बोर्ड द्वारा जारी की गई नई डेटशीट में फिजिकल एजुकेशन पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक अब फिजिकल एजुकेशन का पेपर 13 अप्रैल को होगा। इससे पहले फिजिकल एजुकेशन का पेपर 9 अप्रैल 2018 को आयोजित किया गया था।
फिजिकल एजुकेशन के अलावा अन्य विषयों के परीक्षा की तारीख पहले जारी की गई डेटशीट के मुताबिक ही होगी।
पुराने डेटशीट साइंस के छात्रों के लिए असुविधाजनक थी। सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से; डेटशीट देखें
बता दें कि पिछले साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं क्लास की परीक्षा 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।