CBSE Board Exam 2019: CBSE के 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड में हुए ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 5, 2019 10:08 IST2019-02-05T09:51:13+5:302019-02-05T10:08:21+5:30

Central Board of Secondary Education (CBSE) Examination Admit Card: सीबीएसई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के छात्र सबसे पहले अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें और इसमें बदलाव आपको नजर आ जाएंगे।

CBSE Board Exam 2019 Admit Card: CBSE Changes in Class 10, 12 admit cards | CBSE Board Exam 2019: CBSE के 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड में हुए ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

CBSE Board Exam 2019: CBSE के 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड में हुए ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए तैयारियों में जुट गया है। हाल ही में सीबीएसई ने 10वीं कक्षा और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी किए थे। बता दें कि इस बार एडमिट कार्ड में बदलाव हुआ है। मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड 2019 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। छात्र अपने एडमिट कार्ड के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें और जल्द से जल्द एडमिट कार्ड प्राप्त करें। 

छात्र ध्यान से पढ़ें एडमिट कार्ड

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्र सबसे पहले अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें और इसमें बदलाव आपको नजर आ जाएंगे। गौरतलब है कि बिना हस्ताक्षर और साइन के एडमिट कार्ड को परीक्षा हाल में अनुमति नहीं मिलेगी। रोल नंबर में दी गई पूरी जानकारी को सही तरीके से लिखे। एडमिट कार्ड पर फोटो लगाने के बाद तस्वीर पर स्कूल की मुहर लगाना न भूलें, अन्यथा आपको एग्जाम हॉल में बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये हुए बदलाव

इस साल सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड में  छात्रों के  रोल नंबर, सेंटर नंबर और डेट शीट हैं। इसके साथ ही इस साल सीबीएसई ने शारीरिक रूप से अक्षम (PwD) छात्रों की श्रेणी भी जोड़ी है। जो छात्र PwD श्रेणी के तहत आते हैं उनको सलाह कि वे अपना एडमिट कार्ड चेक कर लें। और यदि राइटर बैठाने का कोड उनके एडमिट कार्ड में नहीं है तो इस संबंध में जल्द से जल्द वह अपने स्कूल से संपर्क करें।

इस एडमिट कार्ड में जो सबसे ज्यादा जरूरी सूचना है वो यह है कि छात्रों की श्रेणी के हिसाब से एक कोड दिया गया है। यहां देखें क्या है सीबीएसई एडमिट कार्ड के इस कोड का मतलब -

S = Scribe (राइटर या लेखक)
E = Extra Time (अतिरिक्त समय)
A = Assistive Device (सहायक डिवाइस)
L = Large Font (लार्ज फॉन्ट)
P = Adult Prompter
 

English summary :
Central Board of Secondary Education Board Examination 2019: CBSE board examination 2019 admit card for 10th & 12th has been released at official website cbse.nic.in few day ago. This year cbse has been a change in the board Admit Card.


Web Title: CBSE Board Exam 2019 Admit Card: CBSE Changes in Class 10, 12 admit cards

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे