CBSE Board 12th Result 2019: हंसिका शुक्ला, करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप, दोनों को मिले 499 अंक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2019 01:14 PM2019-05-02T13:14:13+5:302019-05-02T13:53:14+5:30

CBSE Board 12th Result 2019: छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार के परिणामों में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप 20 में 11 लड़कियां हैं।

CBSE Board 12th Result 2019: cbse 12th result hansika shukla and karishma topper | CBSE Board 12th Result 2019: हंसिका शुक्ला, करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप, दोनों को मिले 499 अंक

CBSE Board 12th Result 2019: cbse 12th result hansika shukla and karishma topper

Highlightsसीबीएसई बोर्ड में 12वीं में कुल 84.3 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं इनमें 79.4 प्रतिशत छात्र पास हुए और 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस साल 12वीं में हंसिका शुक्ला, करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों ही 500 में से 499 अंक हासिल किया है। इस साल  12वीं 84.3 फीसदी ने पास किया, वहीं, चेन्नई रीजन का रिजल्ट 92.3 फीसदी रहा।

सीबीएसई की परीक्षा समिति ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 12वीं के रिजल्ट जारी किए है। इस बार के परिणामों में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप 20 में 11 लड़कियां हैं। इसके साथ ही 12 वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की गई, जिसमें हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबर पाकर 12 वीं टॉप किया है। टॉप दूसरे पोजिशन पर तीन लड़कियां हैं।

जानिए कितने लड़के और लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई बोर्ड में 12वीं में कुल 84.3 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इनमें 79.4 प्रतिशत छात्र पास हुए और 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। सीबीएसई में सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम रीजन का रहा, जो 98.3 प्रतिशत रहा। दूसरे नंबर पर 92.3 प्रतिशत के साथ चेन्नई रीजन रहा. वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली रीजन 91.87 प्रतिशत रहा है।

इस साल सीबीएसई बोर्ड की कुल 31 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। ये परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। इस बार परीक्षा में 18.1 लड़के और करीब 12.9 लड़कियां शामिल हुईं।

सीबीएसई ने कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया था। इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है। इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है।


ऐसे देखें CBSE Class 12th रिजल्ट-

- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर लॉग इन करें
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें.
- इसके बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा.
- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

English summary :
CBSE Board Results 12th has been declared. This year, in the 12th, Hansika Shukla, Karisma Arora has topped the list. Both of them have achieved 499 out of 500 points. This year, 12th and 84.3% passed, while the Chennai region's result was 92.3%.


Web Title: CBSE Board 12th Result 2019: cbse 12th result hansika shukla and karishma topper

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे