CBSE 10th 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 26, 2020 11:44 IST2020-06-26T11:31:22+5:302020-06-26T11:44:45+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को रद्द परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अंक देने की मूल्यांकन योजना पर आगे बढ़ने की अनुमति दी है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीबीएसई की जुलाई महीने में प्रस्तावित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष परीक्षायें रद्द कर दी गई हैं।

CBSE 10th 12th Result 2020: cbse will announce class 10th and 12th results by july15 | CBSE 10th 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार

सीबीएसई बोर्ड जुलाई में करेगा रिजल्ट जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसीबीएसई बोर्ड के 10वीं, 12वीं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

CBSE 10th 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब रिजल्ट के लिए ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, बोर्ड की ओर से साफ कर दिया गया है कि 10वीं, 12वीं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सीबीएसई को जुलाई में निर्धारित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को रद्द परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अंक देने की मूल्यांकन योजना पर आगे बढ़ने की अनुमति दी है। वहीं, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि अगर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी वैकल्पिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं तो प्राप्त किए गए अंक अंतिम स्कोर माने जाएंगे। 

इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की जुलाई महीने में प्रस्तावित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष परीक्षायें रद्द कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं जुलाई महीने में आयोजित करने का कार्यक्रम था। 

CBSE: 12वीं के छात्रों के पास परीक्षा का विकल्प मौजूद

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के पास बाद में परीक्षा देने या फिर पिछली तीन आंतरिक परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन का रास्ता चुनने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। परंतु 10वीं कक्षा के छात्रों के लिये पुन:परीक्षा का विकल्प नहीं होगा। हालांकि, आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के पास दुबारा परीक्षा का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। न्यायालय कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के लिये एक से 15 जुलाई के दौरान परीक्षायें आयोजित करने संबंधित 18 मई की अधिसूचना रद्द करने के लिये दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। आईसीएसई बोर्ड से भी इसी तरह की राहत का अनुरोध किया गया था। 



लॉकडाउन के चलते स्थगित की गई थीं परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षायें 15 फरवरी से शुरू हुयी थीं। ये परीक्षायें तीन अप्रैल को समाप्त होनी थीं। इसी तरह, 10वीं की परीक्षायें 21 फरवरी को शु्रू हुयीं थीं और उन्हें 29 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन इसी दौरान 25 मार्च को देश में कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। 

Web Title: CBSE 10th 12th Result 2020: cbse will announce class 10th and 12th results by july15

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे