Delhi Violence: हिंसा की वजह से 86 केंद्रों पर टली 10वीं और 12वीं की सीबीएसई परीक्षा, देखें लिस्ट
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 26, 2020 11:15 IST2020-02-26T11:15:18+5:302020-02-26T11:15:18+5:30
आज सीबीएसई 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी और 12वीं कक्षा के लिए वेब एप्लिकेशन और मीडिया समेत वैकल्पिक परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन फिलहाल ये परीक्षाएं टाल दी गई हैं।

CAA Delhi Violence: CBSE exams of 10th and 12th have been postponed at 86 centers, see list
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के विरोध के कारण हिंसा दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसका बुरा असर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं पर भी देखने को मिला। हिंसा की वजह से बोर्ड ने 86 केंद्रों पर आज (26 फरवरी को) होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। यह कदम छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में कुल 86 परीक्षा केंद्र हैं। बढ़ती हिंसा को देखते हुए इन केंद्रों पर 26 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। आज सीबीएसई 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी और 12वीं कक्षा के लिए वेब एप्लिकेशन और मीडिया समेत वैकल्पिक परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन फिलहाल ये परीक्षाएं टाल दी गई हैं।
सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन शेयर किया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि सीबीएसई द्वारा 15 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं सुचारू और निर्बाध रूप से आयोजित की जा रही हैं। लेकिन शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार के अनुराध पर और विद्यार्थियों, स्टाफ और माता-पिता को असुविधा न हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में दिनांक 26.02.2020 को आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है।
सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक, ''दिल्ली के बाकी हिस्से में पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली में परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।"
यहां देखें किन सेंटर्स पर परीक्षाएं टली हैं...
यहां क्लिक करके देखें सीबीएसई का नोटिफिक्शन- CBSE Notification

