Bihar Board 10th Result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट, परीक्षार्थी मोबाइल और वेबसाइट पर ऐसे देखें परिणाम
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 5, 2019 13:33 IST2019-04-05T13:33:41+5:302019-04-05T13:33:41+5:30
Bihar School Examination Board (BSEB) 10th/matric Results 2019: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16,60,000 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रो में नकल रोकने के लिये सख्त कदम उठाये थे। आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी।

Bihar Board 10th Result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट, परीक्षार्थी मोबाइल और वेबसाइट पर ऐसे देखें परिणाम
बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की दसवीं/10th की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड अगले हफ्ते के आखिरी तक रिजल्ट जारी कर सकता है। वहीं, जिस परीक्षार्थी ने बोर्ड की परीक्षा दी है वे रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद BSEB की आधिकरारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉगइन कर और SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट और SMS के माध्यम से कैसे देख सकते हैं...
वेबसाइट पर BSEB का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर लॉग ऑन करें।
2. BSEB का होमपेज खोलें और 'Bihar Board 10th Result 2019' वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद परीक्षार्थी अपने रोल नंबर, स्कूल कोड़, और सभी डिटेलस ध्यानपूर्वक भरें।
4. उसके पश्चात सब्मिट करें और रिजल्ट आपके डिस्पले स्क्रीन पर आ जायेगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड़ करें और भविष्य के लिये आप प्रिंटआउट निकाल लें।
SMS के जरिए BSEB का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. परीक्षार्थी सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स को खोलें।
2. उसके बाद मैसेज बॉक्स में BSEBROLLNUMBER ये टाइप करें।
3. फिर 56263 नंबर पर सेंड करें। कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल की स्क्रीन पर होगा।
BSEB की परीक्षा में शामिल हुए थे इतने परीक्षार्थी
2019 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16,60,000 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रो में नकल रोकने के लिये सख्त कदम उठाये थे। आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी। अगर साल 2018 की बात करें तो बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने दसवीं का रिजल्ट 26 जून को जारी किया था। जिसमें 17 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। 21 फरवरी से 28 फरवरी तक दसवीं की परीक्षाएं हुयी थी। जिसमें पिछले साल के अनुसार दसवीं की परीक्षा में 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये थे।