बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) से जुड़े 10वीं बोर्ड के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसईबी, बिहार बोर्ड रिजल्ट-2020 की घोषणा जल्द की जा सकती है। परीक्षा के नतीजों को आज शाम या कल यानी 20 मई को शाम 5 बजे तक जारी किया जा सकता है। 10वीं बोर्ड के छात्र लंबे समय से अपने परीक्षा नतीजों का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की घोषणा के कारण इसमें देरी हुई है। बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे काफी पहले ही घोषित किये जा चुके हैं। दरअसल, लॉकडाउन के कारण कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो रही थी। वैसे पिछले हफ्ते के आखिर में ये जानकारी सामने आ गई थी कि मूल्यांकन का काम खत्म हो गया है।
ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही थी कि नतीजे जल्द आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के आधार पर टॉपर्स की कॉपियों की जांच भी दोबारा कर रही है। बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और छात्र इसके अपलोड होने के बाद वेब पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करके इसकी जांच कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 को देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। परीक्षा के नतीजे आने के बाद छात्र अपने नतीजे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in, और biharboardonline.com पर जाकर देख सकेंगे। छात्र वेबसाइट्स के माध्यम से भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन इसी साल 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है।