Bihar Board Intermediate 12th results, BSEB Class 12 results: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) शनिवार (30 मार्च) को आर्ट, साइंस और कॉमर्स साइड की 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर सकता है। ऐसा पहली बार है जब बिहार बोर्ड 28 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू की गई थी और बोर्ड 30 मार्च 2019 को परिणाम घोषित करने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in के जरिये रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 16 फरवरी, 2019 को संपन्न हुई थी।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं, इस पर दिए गए ‘result’ वाले लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा, मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट करें। ऐसा करते ही 12वीं का रिजल्ट दिखाई देगा। यहां से इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पिछले वर्ष कुल 12.07 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं के परीक्षा दी थी। साइंस साइड में 45 फीसदी छात्र पास हुए जबकि कॉमर्स साइड लेने वाले 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स साइड लेने वाले 42 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी।