बिहार बीएसईबी बोर्ड 2019: BSEB 12वीं के कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए आज से भर सकते हैं फॉर्म, ऐसे करे अप्लाई

By विनीत कुमार | Published: April 5, 2019 10:42 AM2019-04-05T10:42:49+5:302019-04-05T10:42:49+5:30

BSEB 12th Compartmental Exam 2019 : कंपार्टमेंटल परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रति विषय 70 रुपये जमा कराने होंगे। इसके लिए आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

Bihar Board BSEB 12th Compartment, Special Exam 2019 application process starts today, apply on bsebinteredu.in | बिहार बीएसईबी बोर्ड 2019: BSEB 12वीं के कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए आज से भर सकते हैं फॉर्म, ऐसे करे अप्लाई

बिहार: 12वीं के कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए फॉर्म जारी

बिहार के बीएसईबी बोर्ड की 12वीं कम्पार्टपेंट परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Compartmental Exam 2019) के लिए फॉर्म आज से भरे जा सकते हैं। वे छात्र जिन्हें एक या दो विषयों में क्रॉस लगा है वे 10 अप्रैल, 2019 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर नोटिफिकेशन पहले ही जारी किये जा चुके हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ ही 'स्पेशल परीक्षा' भी ली जाएगी।

स्पेशल परीक्षा के तहत वे छात्र शामिल हैं, जिन्होंने फॉर्म तो भर दिया था लेकिन किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे सके थे। ऐसे छात्र को फिर से शुल्क देने की जरूरत नहीं है। वहीं, जिन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी है उन्हें प्रति विषय 70 रुपये जमा कराने होंगे। इसके लिए आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। दोनों परीक्षा के नतीजे मई के अंत तक जारी कर दिये जाएंगे।

ऐसे किया जा सकता है अप्लाई:

- आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड के वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाना होगा।

- इसके बाद आप यहां कंमार्टमेंट या स्पेशल परीक्ष 2019 के दिये लिंक पर क्लिक करें।

- यहां आपको अप्लाई के लिए एक ऑपश्न नजर आयेगा जहां क्लिक करने के बाद एक अलग पेज खुल जाएगा।

- इस पेज पर आए फॉर्म पर आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी और फिर 'रजिस्टर' पर क्लिक करना होगा।

इसके अलावा बोर्ड ने 12वीं के छात्रों के लिए स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने के लिए भी लिंक खोल दिये हैं। आप स्क्रूटनी के ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट  www.bsebinteredu.in  पर क्लिक करें।

इसके बाद छात्रों द्वारा रोल कोड, रोल नंबर अंकित करने के बाद उनके सभी विषयों के प्राप्तांक के साथ एक पेज खुलेगा। इसके बाद सभी विषयों के आगे दिये गए चेक बॉक्स में टिक करना होगा। इसके बाद शुल्क जमा कराने के लिए पेज पर उपलब्ध फी-पेमेंट बटन को क्लिक करना होगा। स्क्रूटनी शुल्क की राशि डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान की जा सकती है।

English summary :
Bihar Board BSEB 12th Compartmental Exam 2019 application process starts today, here's the process to apply on bsebinteredu.in for Bihar Board Intermediate students who got compartmental in their Bihar Board BSEB class 12th Exam Results 2019.


Web Title: Bihar Board BSEB 12th Compartment, Special Exam 2019 application process starts today, apply on bsebinteredu.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार