लाइव न्यूज़ :

असम में प्रश्न पत्र लीकः पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अब 22 नवंबर को, जानिए कारण

By भाषा | Updated: October 2, 2020 20:26 IST

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने कहा कि आवेदकों को प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिये औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। बोर्ड ने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी होगी और उन्हें प्रतिस्पर्धा के लिये सही से मौका दिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अब 22 नवंबर को होगी। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है।परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने और सोशल मीडिया पर आ जाने के बाद कुछ ही देर में इम्तेहान रद्द कर दिया गया था।सभी जिलों के 154 केन्द्रों में लगभग 66,000 अभ्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।

गुवाहाटीः असम में प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द की गई पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अब 22 नवंबर को होगी। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने कहा कि आवेदकों को प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिये औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। बोर्ड ने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी होगी और उन्हें प्रतिस्पर्धा के लिये सही से मौका दिया जाएगा।

गौरतलब है कि असम में उप-निरीक्षकों के 597 पदों पर भर्ती के लिये 20 सितंबर को हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने और सोशल मीडिया पर आ जाने के बाद कुछ ही देर में इम्तेहान रद्द कर दिया गया था। सभी जिलों के 154 केन्द्रों में लगभग 66,000 अभ्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।

बोर्ड के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रश्न पत्र लीक होने की ''नैतिक जिम्मेदारी'' लेते हुए 27 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस संबंध में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भाजपा नेता तथा भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी दीवान डेका ने बुधवार रात आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

घोटाला सामने आते के बाद डेका और पूर्व डीआईजी पी के दत्ता फरार हो गए थे। पुलिस ने डेका और दत्ता की गिरफ्तारी के लिये लुकआउट नोटिस जारी करते हुए उनके बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम स्वरूप एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी। पूर्व डीआईजी दत्ता अब भी फरार हैं। संदेह है कि वह भारत-नेपाल सीमा के निकट कहीं छिपे हुए हैं।

टॅग्स :क्राइमअसमसर्बानंद सोनोवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

भारतबिहार में निकाह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में गई दूल्हे मोहम्मद इरशाद की जान

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना