हैदराबाद, 8 अप्रैलः आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में शनिवार देर रात एक लड़की इस बात को लेकर नाराज हो गई कि उसके बॉयफ्रेंड को ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव केस में पकड़ गया। गुस्साई लड़की ने बीच सड़क जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पुलिस को उसे समझाने में पसीने छूट गए। हालांकि कुछ समय बाद मामला शांत हुआ।
दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि शनिवार देर रात शहर के जुबली हिल्स इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी, जहां से युवक-युवती गुजरे तो ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया। कार की तलाशी लेने और पूछताछ के दौरान युवक नशे में धुत दिखाई दिया।
इसी दौरान मौके पर कुछ मीडियाकर्मी पहुंच गए, जो उस वाकये का वीडियो और फोटो लेने लगे। यह सब देख लड़की पत्थर उठाकर मीडियाकर्मियों के ऊपर फेंकने लगी, जिसके मीडियाकर्मी वहां से भागे। हालांकि, पास में खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया, जोकि वायरल हो गया है।