UP: योगी के राज में एक और BJP विधायक पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता ने कहा-रोज मिल रही हैं धमकियां

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 30, 2018 08:52 IST2018-05-30T08:52:59+5:302018-05-30T08:52:59+5:30

पीड़िता का कहना है कि उसके साथ हुए रेप के बाद वह समाज में उपहास का विषय बन गई हैं। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Woman accuses BJP MLA from Badaun Kushagra Sagar of raping her | UP: योगी के राज में एक और BJP विधायक पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता ने कहा-रोज मिल रही हैं धमकियां

UP: योगी के राज में एक और BJP विधायक पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता ने कहा-रोज मिल रही हैं धमकियां

लखनऊ, 30 मईः उन्नाव गैंगरेप मामले के बाद अब बरेली से में एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बदायूं से बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर पर ये आरोप लगाया है। उसका कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। उसे धमकियां दी जा रही हैं। 

पीड़िता का कहना है कि उसके साथ हुए रेप के बाद वह समाज में उपहास का विषय बन गई हैं। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



आपको बता दें, पिछले दिनों उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा बरपा। आखिरकार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया।  

ये भी पढ़ें-'सरकार' की चौकीदारी में पनपते देशभक्त बलात्कारियों के बीच जंजीरों में कैद हिंदुस्तान की बेटियां

केस की जांच कर रही सीबीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने भी पीड़िता का रेप किया था। सीबीआई ने इस केस को लेकर कहा था कि शशि सिंह ही पीड़ित को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुलदीप सिंह के घर लाई थी।

सीबीआई के मुताबिक, 4 जून 2017 को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह ने उसके साथ रेप किया था और 11 जून को पीड़िता को तीन युवकों ने अगवा किया और कार में दोबारा गैंगरेप किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीबीआई को स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी संदेह है। 

बताया गया कि पीड़िता जहां बांगरमऊ के विधायक सेंगर का नाम लेती रही, लेकिन स्थानीय पुलिस ने 20 जून को दर्ज एफआईआर में विधायक और अन्य आरोपियों का नाम शामिल नहीं किया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Woman accuses BJP MLA from Badaun Kushagra Sagar of raping her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे