लाइव न्यूज़ :

व्हाट्सऐप यूजर्स हो जाएं सावधान, अकाउंट हैक कर अंतरंग फोटो व चैट के जरिए किया जा रहा है ब्लैकमेल

By अनुराग आनंद | Updated: August 24, 2020 20:31 IST

पिछले दिनों महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग ने व्हाट्सऐप उपयोगकर्ताओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि हाल के दिनों में व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर अपराधी उनके डेटा को चुराकर लोगों को परेशान कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसाइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने व्हाट्सएप सत्यापन कोड को किसी के साथ साझा न करेंजब एक हैकर व्हाट्सएप उपयोगकर्ता के खाते तक पहुंच प्राप्त करता है तो वह कई अकाउंट हैक करता हैअपने व्हाट्सएप खातों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 'टू-स्टेप-वेरिफिकेशन' सक्रिय करें

मुंबई: महाराष्ट्र में साइबर सुरक्षा और साइबर क्राइम से जुड़े मामले को जांच करने वाली नोडल एजेंसी ने हाल ही में अपने जांच में पाया है कि प्रदेश में व्हाट्सऐप यूजर्स के व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर अपराधी ने उनके निजी डेटा को चुराकर इसका इस्तेमाल जबरन वसूली के लिए कर रहे हैं।  

 किसी व्यक्ति के व्हाट्सऐप अकाउंट तक पहुंचने के बाद, साइबर बदमाश उस को धमकी देना शुरू कर देते है। अपराधी यूजर्स के संपर्क के लोगों को व यूजर्स व्हाट्सऐप ग्रुप में उसके अंतरंग तस्वीर या प्राइवेट चैट को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है। 

महाराष्ट्र साइबर ने कहा, "कई उदाहरणों में देखा गया है कि जिसमें हैकर यूजर के व्हाट्सऐप ग्रुपों में उसकी अंतरंग तस्वीरें पोस्ट करता है। जिससे यूजर्स की छवि खराब हो सकती है। " इसके अलावा, अपराधी पीड़ित यूजर्स के संपर्क के लोगों से पैसे मांगने का काम भी करता है। 

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने व्हाट्सऐप हैकर्स से बचने के लिए उपयोगकर्ताओं को किया अलर्ट 

साइबर विभाग ने बताया कि जब एक व्हाट्सऐप यूजर अपना फोन बदलता है, तो उसे सत्यापित करना होगा कि नया डिवाइस उसके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है। यह व्हाट्सऐप सत्यापन कोड के माध्यम से किया जाता है। हैकर उपयोगकर्ता के व्हाट्सऐप  को हैक करने के लिए सबसे पहले उसके फोन नंबर की जानकारी प्राप्त करता है। इसके बाद व्हाट्सऐप शुरू करने के लिए सत्यापन कोड कई तरीके से प्राप्त करने का प्रयास करता है। एक बार सत्यापन कोड प्राप्त हो जाने के बाद हैकर आपके अकाउंट पर कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हो जाता है। ऐसे में कोई भी कोड साझा करने से पहले अच्छी तरह जांच व समझ लें। 

बता दें कि यदि हैकर एक बार जब यूजर के व्हाट्सऐप को हैक कर लेता है तो वह यूजर के सभी संपर्कों के साथ-साथ समूहों तक भी पहुँच जाता है। इसके बाद यहां से एक चेन रिएक्शन शुरू होता है। हैकर आसानी से इसके बाद यूजर के विश्वासी लोगों के अकाउंट को पीड़ित यूजर के अकाउंट के जरिए हैक कर सकता है। इसे इस तरह समझ सकते हैं कि किसी मिस्टर K के अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर उसके चैट को पढ़कर पता कर लेता है कि मिस्टर P इनके सबसे करीबी मित्र हैं। ऐसे में हैकर पीड़ित मिस्टर K के व्हाट्सऐप से मिस्टर P से बोलता है कि मेरे फोन में एक कोड नहीं आ रहा है, मैंने आपके मोबाइल पर भेजा है। मिस्टर P अपने साथी पर विश्वास कर बिना जांचे परखे कोड भेज देते हैं। इस तरह मिस्टर P का अकाउंट हैक हो जाता है। 

आप व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रखें

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने व्हाट्सएप सत्यापन कोड को किसी के साथ साझा न करें। यदि आप सत्यापन कोड साझा करते हैं, तो तुरंत अपने व्हाट्सऐप खाते को फिर से सत्यापित करें। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को अपने व्हाट्सऐप खातों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' को सक्रिय करने की भी सलाह दी जाती है और अज्ञात लोगों द्वारा भेजे गए लिंक को नहीं खोलें।

टॅग्स :व्हाट्सऐपक्राइमकेसमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या