पश्चिम बंगाल के बर्दवान में ट्रक-बस की टक्कर, बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2025 13:08 IST2025-08-15T13:06:37+5:302025-08-15T13:08:19+5:30

West Bengal Road Accident: गंगासागर से लौट रही एक बस पूर्वी बर्धमान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।

West Bengal Road Accident 10 pilgrims from Bihar killed 35 injured in collision between bus and truck in Burdwan | पश्चिम बंगाल के बर्दवान में ट्रक-बस की टक्कर, बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में ट्रक-बस की टक्कर, बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

West Bengal Road Accident:  पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में शुक्रवार को एक बस के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 35 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बिहार के पूर्व चम्पारण जिले में मोतिहारी के रहने वाले ये श्रद्धालु दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर से घर लौट रहे थे, तभी पूर्व बर्दवान जिले में फगुआपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छह बच्चों समेत घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लग्जरी बस में 45 लोग सवार थे। उनके परिवारों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीर्थयात्रियों ने आठ अगस्त को मोतिहारी से अपनी यात्रा शुरू की थी। सबसे पहले वे देवघर गए और फिर गंगासागर गए थे।’’ 

Web Title: West Bengal Road Accident 10 pilgrims from Bihar killed 35 injured in collision between bus and truck in Burdwan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे