हम सुशांत मामले में जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे: ओडिशा पुलिस

By भाषा | Updated: August 28, 2020 05:49 IST2020-08-28T05:49:12+5:302020-08-28T05:49:12+5:30

पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है और उन्हें सोशल मीडिया और प्रेस से इस बातचीत के बारे में पता चला है।

We will cooperate with investigating agencies in Sushant case: Odisha Police | हम सुशांत मामले में जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे: ओडिशा पुलिस

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsउड़ीसा के पुलिस प्रमुख ने कहा कि यदि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) या कोई अन्य एजेंसी ओडिशा पुलिस से मदद मांगती है तो हम निश्चित रूप से जांच में सहयोग करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि एनसीबी ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।इस मामले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों में उनके कथित लेन-देन की जांच की जा रही है।

भुवनेश्वर:  ओडिशा पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मादक पदार्थ के संबंध में कथित बातचीत को लेकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच कर रही एजेंसियों का सहयोग करेगी। राज्य पुलिस का कहना है कि यदि उस कथित बातचीत के संबंध में, जिसमें भुवनेश्वर में मादक पदार्थ की उपलब्धता की बात कही गई है, उनकी मदद मांगी जाती है तो वह सहयोग करेगी।

पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है और उन्हें सोशल मीडिया और प्रेस से इस बातचीत के बारे में पता चला। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को ड्रग मुद्दा सामने आया है। यदि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) या कोई अन्य एजेंसी ओडिशा पुलिस से मदद मांगती है तो हम निश्चित रूप से जांच में सहयोग करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि एनसीबी ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया और प्रतिबंधित मादक पदार्थों में उनके कथित लेन-देन की जांच की।

प्रतिबंधित मादक पदार्थ की राज्य में उपलब्धता पर अभय ने कहा, ‘‘इस तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए हमारे प्रयास जारी हैं और हमने इस वर्ष अब तक 630 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है, जो 2018 और 2019 में की गई कुल बरामदगी से अधिक है।’’ भाषा देवेंद्र दिलीप दिलीप

Web Title: We will cooperate with investigating agencies in Sushant case: Odisha Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे