ठाणेः गेमिंग जोन के कर्मचारी को थप्पड़, मनसे की कल्याण इकाई के अध्यक्ष उल्हास भोइर कर रहे बहस, देखिए वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2025 15:08 IST2025-07-30T12:14:48+5:302025-07-30T15:08:00+5:30

वीडियो में गेमिंग जोन में स्कूल ड्रेस पहने विद्यार्थियों की मौजूदगी को लेकर मनसे की कल्याण इकाई के अध्यक्ष उल्हास भोइर कर्मचारियों से बहस करते दिख रहे हैं।

watch MNS leader slaps gaming zone employee video goes viral Ulhas Bhoir, president of MNS's welfare unit, is debating | ठाणेः गेमिंग जोन के कर्मचारी को थप्पड़, मनसे की कल्याण इकाई के अध्यक्ष उल्हास भोइर कर रहे बहस, देखिए वीडियो

file photo

Highlightsनाबालिगों को स्कूल छोड़कर यहां आने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है।आपा खो दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। लापरवाही एक पूरी पीढ़ी पर बुरा असर डाल सकती है।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक पदाधिकारी द्वारा गेमिंग जोन के कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार की है और ऐसा माना जा रहा है कि इसकी वजह वे शिकायतें हैं जिनमें कहा गया था कि बच्चे स्कूल जाने के बजाय अक्सर कल्याण शहर में स्थित इस गेमिंग जोन में आते हैं और इसके लिए घर से रुपये चुराते हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और वे ऑनलाइन मंचों पर प्रसारित वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं।

 

इस वीडियो में गेमिंग जोन में स्कूल ड्रेस पहने विद्यार्थियों की मौजूदगी को लेकर मनसे की कल्याण इकाई के अध्यक्ष उल्हास भोइर कर्मचारियों से बहस करते दिख रहे हैं। उन्होंने गेमिंग जोन पर आरोप लगाया कि नाबालिगों को स्कूल छोड़कर यहां आने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है।

जब गेमिंग जोन के कर्मचारी ने कहा कि मेरा इस पर कोई वश नहीं है कि यहां कौन आता-जाता है तो भोइर ने अपना आपा खो दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। कर्मचारी को चेतावनी भी दी कि ऐसी लापरवाही एक पूरी पीढ़ी पर बुरा असर डाल सकती है। गुस्से में नजर आ रहे भोइर ने दावा किया कि कुछ विद्यार्थियों ने गेमिंग सेंटर में खर्च के लिए अपने माता-पिता के कथित तौर पर 4,000 रुपये चोरी किए थे।

भोइर को यह धमकी देते हुए भी सुना जा सकता है कि अगर फिर से छात्र यहां मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ये सब जारी रहा तो गेमिंग जोन को बंद भी कराया जा सकता है। भोइर ने इस घटना को जायज ठहराते हुए संवाददाताओं से कहा कि कई माता-पिता उनके पास शिकायत लेकर आए थे कि उनके बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और गेमिंग जोन में पहुंचकर रुपये खर्च कर रहे हैं।

Web Title: watch MNS leader slaps gaming zone employee video goes viral Ulhas Bhoir, president of MNS's welfare unit, is debating

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे