Firing At kaps Cafe: 10 जुलाई के बाद 7 अगस्त, कपिल शर्मा के नए रेस्तरां पर फिर से गोलीबारी, देखिए वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 7, 2025 20:23 IST2025-08-07T20:17:03+5:302025-08-07T20:23:42+5:30

Firing At kaps Cafe: कनाडा के सरे स्थित कॉमेडियन कप्स कैफ़े पर रात में फिर से गोलीबारी की गई। कैफ़े की खिड़कियों पर लगभग आधा दर्जन गोलियों के निशान हैं।

watch Firing At kaps Cafe Kapil Sharma 10th July, on 7th August firing again new restaurant Canada firing caught on camera see video | Firing At kaps Cafe: 10 जुलाई के बाद 7 अगस्त, कपिल शर्मा के नए रेस्तरां पर फिर से गोलीबारी, देखिए वीडियो

Firing At kaps Cafe

HighlightsFiring At kaps Cafe: कप्स कैफ़े की क्षतिग्रस्त खिड़कियों में कम से कम छह गोलियों के निशान देखे गए हैं।Firing At kaps Cafe: वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।Firing At kaps Cafe: कप्स कैफ़े पर गुरुवार को अज्ञात लोगों ने हमला किया और इमारत में गोलीबारी की।

Firing At kaps Cafe: कनाडा के सर्रे में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के नए रेस्तरां पर फिर से गोलीबारी हुई है। कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कप्स कैफ़े पर गुरुवार को अज्ञात लोगों ने हमला किया और इमारत में गोलीबारी की। गुरुवार की गोलीबारी एक महीने से भी कम समय में इस तरह की दूसरी घटना है। गोलीबारी का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्थानीय समाचार आउटलेट वैंकूवर सिटी न्यूज़ के अनुसार, कप्स कैफ़े की क्षतिग्रस्त खिड़कियों में कम से कम छह गोलियों के निशान देखे गए हैं, जिस पर पिछले महीने ही हमला हुआ था।

   

सर्रे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने बताया कि स्थानीय समयानुसार रात 1:50 बजे एक प्रतिष्ठान से कॉल आई, हालांकि प्रतिष्ठान का नाम नहीं बताया गया। पुलिस ने कहा कि उसे 10 जुलाई की रात 1:50 बजे “120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक प्रतिष्ठान में गोलीबारी की सूचना मिली थी।” पुलिस ने कहा, “घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि गोलियां प्रतिष्ठान की ओर चलाई गई थीं, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ।

घटना के समय कर्मचारी अंदर मौजूद थे।” एसपीएस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चार जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में कैफे खुला था। प्रबंधन ने त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तथा ‘संकट के इस समय में हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए’ पुलिस का भी आभार जताया है। कपिल शर्मा ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Web Title: watch Firing At kaps Cafe Kapil Sharma 10th July, on 7th August firing again new restaurant Canada firing caught on camera see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे