लाइव न्यूज़ :

उज्जैन में आनंद तिवारी के घर 10 साल पहले आया था विकास दुबे, पुलिस के कब्जे में हैं पिता-पुत्र

By बृजेश परमार | Updated: July 11, 2020 05:42 IST

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हां आनंद तिवारी को पूछताछ में लिया गया है। विकास ने उज्जैन में उनको जानने की बात कही थी। विकास की बातों की पुष्टि करने के लिए पूछताछ कर मिले जवाबों की पुष्टि की जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देविकास दुबे यूपी के बिकरू गांव का रहने वाला था। पास के ही गांव पनकी के निवासी के भाई उज्जैन में शराब कंपनी के मैनेजर थे इसी मैनेजर आनंद तिवारी के घर10 साल पहले विकास आया था। यह बात संबंधित मैनेजर की बड़ी बहू ने स्वीकार की है।

उज्जैनः दुर्दांत अपराधी विकास दुबे यूपी के बिकरू गांव का रहने वाला था। पास के ही गांव पनकी के निवासी के भाई उज्जैन में शराब कंपनी के मैनेजर थे। इसी मैनेजर आनंद तिवारी के घर10 साल पहले विकास आया था। यह बात संबंधित मैनेजर की बड़ी बहू ने स्वीकार की है। उसके अनुसार मात्र आधे घंटे ही वह रुका था। उसके बाद उसकी जानकारी के अनुसार वह कभी नहीं आया। तिवारी अपने दो पुत्रों के साथ पुलिस के कब्जे में है।

एक डीएसपी सहित उत्तर प्रदेश के 8 पुलिस जवानों को मौत के घाट उतारने वाला थाना चौबेपुर गांव बिकरू का विकास दुबे क्षेत्र में सामाजिक रूप से भी काफी दबंग था। उसका परिचय आसपास के थाना क्षेत्र सहित तमाम समाजजनों में था। इसी के चलते विकास पास के गांव पनकी के निवासी के साथ उज्जैन आया था। मूल रूप से पनकी के निवासी और हाल में शराब ठेका कंपनी के मैनेजर रहे आनंद तिवारी पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से उज्जैन के नागझिरी में निवास कर रहे हैं। 

पुलिस ने विकास दुबे को सहयोग करने की शंका में इन्हें अपने कब्जे में ले रखा है। पूछताछ भी जारी है। इनके साथ ही इनके तीन पुत्रों में से बड़े पुत्र कपिल और छोटे पुत्र इंजीनियर अतुल को भी कब्जे में लिया गया है। आनंद तिवारी की बड़ी बहू एवं कपिल तिवारी की पत्नी आकांक्षा तिवारी ने इस प्रतिनिधि को बताया कि गुरुवार को ससुर जी लूंगी और बनियान में घर में बैठकर टीवी देख रहे थे। नागझिरी स्थित कलाली से कुछ दूरी पर तिवारी का मकान है और वे यहाँ प्रथम तल पर निवास करते हैं। दोपहर 12 से 1 के मध्य पुलिस वाले आए और ससुर जी को जिस स्थिति में थे, वैसे ही ले गए। उनके साथ इंजीनियर देवर अतुल तिवारी को भी ले जाया गया है। 

विकास दुबे कोई रिश्तेदारी नहीं 

आकांक्षा के अनुसार बाद में मेरे पति कपिल भी नागझिरी थाने पहुंचे हैं। आकांक्षा सवालों का जवाब देते हुए बताती है कि चित्रकूट से उनकी देवरानी का संबंध है। उनके परिवार का कोई संबंध नहीं। वे बताती हैं कि विकास दुबे हमारी किसी रिश्तेदारी में नहीं है। दस साल पहले वह चाचा ससुर जो कि गांव पनकी कानपुर में निवास करते हैं। उनके साथ महाकाल दर्शन के उद्देश्य से आया था और आधा घंटा रुका था। चूँकि ससुरजी यहाँ शराब कंपनी में मैनेजर थे, तो दर्शन की सहूलियत को देखते हुए वह आया था। इसके बाद वह हमारे घर कभी नहीं आया। वर्तमान में तो उसके आने की कोई जानकारी घर में परिवार में नहीं है। 

किस अपराध में ससुर, पति और देवर को ले जाया गयाः आकांक्षा

आकांक्षा के अनुसार मेरी सास को सांस और हृदय संबंधी बीमारी है। गुरुवार से हुए घटनाक्रम से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। हमें यह भी नहीं बताया गया है कि किस अपराध में ससुर, पति और देवर को ले जाया गया है और क्यों। उन्हें कहाँ रखा गया है। इधर सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि आनंद तिवारी जिस शराब कंपनी में काम करते थे उसका ठेका 31 मार्च को पूर्ण हो गया था। बाद में कंपनी और तिवारी के मध्य खटपट हो जाने से वे काम पर नहीं थे। उनका छोटा पुत्र अतुल निजी कंपनी में इंजीनियर है।

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हां आनंद तिवारी को पूछताछ में लिया गया है। विकास ने उज्जैन में उनको जानने की बात कही थी। विकास की बातों की पुष्टि करने के लिए पूछताछ कर मिले जवाबों की पुष्टि की जा रही है। अगले कुछ घंटों में पुष्टि के बाद आगे की बातें कही जा सकेगी।

टॅग्स :विकास दुबेउज्जैनमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

ज़रा हटकेVIDEO: काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, सिक्युरिटी गार्ड्स ने महिला को धक्का देकर मंदिर के बाहर किया

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत