Video: महिला ने की कुत्ते की जमकर पिटाई, गले का पट्टा पकड़ 5 से 6 बार जमीन पर पटका

By आजाद खान | Updated: September 11, 2022 11:51 IST2022-09-11T11:34:56+5:302022-09-11T11:51:22+5:30

आपको बता दें कि इस 31 सेकेंड के वीडियो में महिला को कई बार कुत्ते को उठा-उठा कर पटकते हुए देखा गया है। ऐसे में इस घटना को लेकर महिला के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए है।

Video viral agra Woman thrashing dog fiercely holding her neck strap slammed ground 5 to 6 times up police | Video: महिला ने की कुत्ते की जमकर पिटाई, गले का पट्टा पकड़ 5 से 6 बार जमीन पर पटका

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडया पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला एक कुत्ते को बेरहमी से पिटते हुए दिखाई दे रही है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद इसके जांच के आदेश दे दिए गए है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला को बीच सड़क में कुत्ते को पटक-पटक मारते हुए देखा जा रहा है। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे महिला कुत्ते की पिटाई कर रही है। 

घटना के सामने आने के बाद इसके जांच के आदेश दे दिए गए है। ऐसे में महिला के इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक महिला पहले कुत्ते को खूब पिटती है और फिर उसे उठा-उठा कर पटकती है। वीडियो के शुरू में यह देखा गया है कि एक महिला कुत्ते को पीट रही है। ऐसे में वहां मौजूद लोग इस घटना को देख रहे है पर कोई महिला को रोक नहीं रहा है। 

वीडियो के दूसरे हिस्से में यह देखा गया है कि महिला कुत्ते के गले में लगे पट्टे को पकड़ कर उसे उठा-उठा कर पटक रही है। ऐसे में महिला ने कुत्ते को चार से पांच बार पटकी है जिससे उसकी हालत खराब हो गई है। 

इस 31 सेकेन्ड के वीडियो के अन्त में यह देखा गया महिला को वहां मौजूद लोग उसे रोक रहे है और उससे कुत्ते को छोड़ाया है। 

घटना के जांच के आदेश दिए गए

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है। ऐसे में थाना सिकंदरा पुलिस टीम को इस घटना को लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला की हरकत को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है। 
 

Web Title: Video viral agra Woman thrashing dog fiercely holding her neck strap slammed ground 5 to 6 times up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे