वीडियोः नोएडा के बार में रामायण के क्लिप को गाने के साथ डब कर चलाया गया; मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, डीजे संचालक फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2023 11:21 AM2023-04-11T11:21:26+5:302023-04-11T11:29:41+5:30

अपर पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, ‘‘वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह वायरल हुआ और बताया जा रहा है कि यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार’ का है।

Video Ramayana clip was dubbed with songs at Noida's bar owner and manager arrested | वीडियोः नोएडा के बार में रामायण के क्लिप को गाने के साथ डब कर चलाया गया; मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, डीजे संचालक फरार

वीडियोः नोएडा के बार में रामायण के क्लिप को गाने के साथ डब कर चलाया गया; मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, डीजे संचालक फरार

Highlightsइस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।बार के मालिक मीनांक कुमार एवं मैनेजर अभिषेक सोनी को गिरफ्तार किया गया है। डीजे संचालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

नोएडाः नोएडा के एक रेस्तरां-बार में बड़ी स्क्रीन पर टीवी धारावाहिक रामायण के क्लिप के गाने के साथ डब कर चलागा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने बार मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं डीजे संचालक फरार है।

सोशल मीडिया पर धारावाहिक के डब किए गए वीडियो की क्लिप सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कई लोगों ने इस वीडियो पर नाराजगी व्यक्त की है। इस कथित वीडियो में भगवान राम और राक्षस रावण के पात्र दिख रहे हैं और उनकी पृष्ठभूमि में आधुनिक संगीत बजता सुनाई दे रहा है।

अपर पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, ‘‘वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह वायरल हुआ और बताया जा रहा है कि यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार’ का है। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर 39 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। और बार के मालिक मीनांक कुमार एवं मैनेजर अभिषेक सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि डीजे संचालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (सद्भावना के लिए हानिकारक कार्य या सार्वजनिक शांति भंग कर सकने वाला कार्य) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्लिप का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए एक इंटरनेट उपयोगकर्ता ने रेस्टो-बार में तोड़-फोड़ की धमकी दी। 

भाषा इनपुट

Web Title: Video Ramayana clip was dubbed with songs at Noida's bar owner and manager arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे