ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों टिक-टॉक पर छाए हुए हैं। वह अपने परिवार के साथ लगातार इस प्लेफॉर्म पर डांस के वीडियो शेयर करते नजर आ रहे हैं।
वॉर्नर बॉलीवुड सॉन्ग 'शीला की जवानी' पर अपनी बेटी के साथ थिरकते नजर आ चुके हैं। अब उन्होंने तेलुगु फिल्म के सॉन्ग बुट्टा बोम्मा पर वाइफ कैंडिस और बेटी डंडी के साथ डांस किया।
इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
'शीला की जवानी' सॉन्ग पर डांस-
वॉर्नर इस इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल-13 अब अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। ऐसे में वॉर्नर समेत सभी खिलाड़ी फिलहाल अपने घरों में ही हैं।