नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑटो ड्राइवर ने सरेआम महिला को धक्का मार दिया। यह पूरा वाक्या आसपास के लगे सीसीटीवी की नजरों में कैद हो गया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहले तो ड्राइवर ने महिला को मारा और उसे सड़क पर धकेल दिया। रिपोर्ट की मानें तो महिला ने अपनी आगामी राइड रद्द कर दी, तो ड्राइवर ने आपा खो दिया और महिला को मार दिया।
यह घटना बेलांदुर (बेंगलुरु के दक्षिण-पूर्वी में) में हुई। महिला ने ऑटो ऐप के जरिए अपनी राइड बुक की थी। महिला ने जब राइड से यात्री की बुकिंग की तो ऑटो आई और तभी लोकेशन पर ऑटो पहुंची, इसके बाद महिला ने राइड कैंसल कर दी।
दोनों के बीच हुई बहस के बाद गुस्साए ऑटो ड्राइवर ने महिला पर हमला कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि काफी देर तक ऑटो का इंतजार कर रही थी और ऑटो इस दौरान देर से पहुंचा। लेकिन, महिला ने अपनी राइड कैंसिल कर दी और ऑटो ड्राइवर ने फिर यू-टर्न ले लिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरु हो गई। और इस बहस के बाद ड्राइवर बाहर आया और महिला को मार दिया। यहीं नहीं रुका उसे सड़क पर धकेल दिया। अब आरोपी ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज हो गई है।