उत्तर प्रदेश: प्रेमी जोड़े को लड़की के घरवालों ने अपहरण कर लगाया करंट, मरा समझकर फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2020 14:29 IST2020-02-04T14:29:06+5:302020-02-04T14:29:06+5:30

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्हें घटना की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि दीपक (23) महोबा जिले के एक गांव में अपनी बुआ के घर में रहता है, वहां की 20 वर्षीय युवती से पिछले तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Uttar Pradesh: The family put the beloved couple on the spot, threw it as dead | उत्तर प्रदेश: प्रेमी जोड़े को लड़की के घरवालों ने अपहरण कर लगाया करंट, मरा समझकर फेंका

प्रेमी जोड़े को जान से मारने की कोशिश

Highlightsहमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्हें घटना की शिकायत मिली है। दूसरी जगह शादी तय होने पर युवती 29 जनवरी को उसके पास आ गई थी, जहां से उसके परिजन दोनों को साथ ले गए।

उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र  अंतर्गत अतरा बरौली खरका गांव से एक प्रेमी जोड़े को कथित रूप से अपहृत करने और करंट लगाने के बाद उन्हें मरा समझकर फेंके जाने का मामला सामने आया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्हें घटना की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि दीपक (23) महोबा जिले के एक गांव में अपनी बुआ के घर में रहता है, वहां की 20 वर्षीय युवती से पिछले तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दूसरी जगह शादी तय होने पर युवती 29 जनवरी को उसके पास आ गई थी, जहां से उसके परिजन शोधन, धर्मेंद्र, नितिन और लक्ष्मण 30 जनवरी की रात दोनों को अपहृत कर महोबा ले गए और मझलवारा व सूपा गांव के बीच एक ट्यूबवेल में दोनों को करंट लगा दिया।

वे लोग उनके बेहोश होने पर उन्हें मरा समझकर वहीं फेंककर भाग गए। एसपी ने बताया कि युवक और युवती के पैरों में करंट लगने के जख्म हैं, दोनों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

English summary :
Uttar Pradesh: The family put the beloved couple on the spot, threw it as dead


Web Title: Uttar Pradesh: The family put the beloved couple on the spot, threw it as dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे