प्रतापगढ़ः जिले के थाना कंधई अंतर्गत प्रगासपुर गांव में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रगासपुर गांव की निवासी 18 वर्षीय सुजाता और पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय शुभम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
परिजन को इसका पता चलने पर दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। उन्होंने बताया कि इससे आहत होकर दोनों ने बृहस्पतिवार रात घर के निकट एक पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों ने दोनों के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना की जांच जारी है।
बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के डढ़वा मानपुर गांव में एक युवती ने आग लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। फतेहगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) लाखन सिंह ने शुक्रवार को बताया, "डढ़वा मानपुर गांव में प्रेमचंद्र कोरी की पत्नी पूजा (24) ने संदिग्ध परिस्थिति में आग लगाकर खुदकुशी कर ली।
घटना के समय युवती का पति प्रेमचंद्र गांव में मजदूरी करने गया था और घर में युवती की नाबालिग ननद थी।" उन्होंने बताया, "घर से धुआं उठता देखने के बाद पड़ोसियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी।" सिंह ने बताया, "युवती के पिता सुरेश कोरी ने अपने दामाद प्रेमचंद्र पर बेटी की हत्या कर शव आग के हवाले करने का आरोप लगाया है।" उन्होंने कहा, "शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस युवती के पिता द्वारा लगाए आरोपों की जांच कर रही है।"
आठ साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी फरार
शाहजहांपुर जिले के कटरा इलाके में आठ वर्षीय बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है जिसके बाद बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्ची को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने शुक्रवार को बताया कि थाना कटरा अंतर्गत बाबूपुर नगला गांव में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची बृहस्पतिवार रात को अपने घर के बाहर खेल रही थी जब पड़ोस में रहने वाला युवक राम प्रेम उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और बच्ची से बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन जब पड़ोसी के घर में गए तो आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया तथा बच्ची को गंभीर हालत में शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां से उसे रात में ही बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। गौतम ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।