यूपी: PUBG का ऐसा नशा! मां ने गेम खेलने से रोका तो 16 साल के बेटे ने गोली मारकर ले ली जान, दो दिन शव को छिपाए रखा

By विनीत कुमार | Published: June 8, 2022 08:21 AM2022-06-08T08:21:09+5:302022-06-08T08:31:50+5:30

लखनऊ में एक किशोर ने मां की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने उसे PUBG गेम खेलने से रोका था। हत्या के बाद किशोर ने मां का शव दो दिन घर में छिपाए रखा।

Uttar Pradesh juvenile shoots mother after she stopped him from playing PUGB video game | यूपी: PUBG का ऐसा नशा! मां ने गेम खेलने से रोका तो 16 साल के बेटे ने गोली मारकर ले ली जान, दो दिन शव को छिपाए रखा

नाबालिग लड़के ने मां की गोली मारकर की हत्या (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के लखनऊ का मामला, नाबालिग ने ली मां की जान।नाबालिग ने मां की हत्या के बाद मां का शव छुपाए रखा, गेम खेलने से रोकने को लेकर हुई थी मां से बहस।पुलिस के अनुसार जांच के दौरान नाबालिग ने फर्जी कहानी बताकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। 16 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने से रोकने पर अपनी ही मां की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार किशोर PUBG गेम खेलता था लेकिन उसकी मां हमेशा उसे इसके लिए मना करती थी। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम आबिदी ने मंगलवार को बताया, 'घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि 16 साल बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। नाबालिग ने मां द्वारा उसे PUBG गेम खेलने से मना करने पर गोली मार दी।'

पुलिस के अनुसार किशोर ने अपने पिता के पिस्टल से शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को मां को गोली मारी। अधिकारियों के अनुसार गोली लगने के तत्काल बाद महिला की मौत हो गई।

मां की हत्या के बाद छिपाए रखा शव

पुलिस के अनुसार किशोर ने हत्या के बाद शव को छिपा दिया और दो दिन तक अपनी 9 साल बहन के साथ घर पर ही रहा। पुलिस के अनुसार नाबालिग ने शव के दुर्गंध को दूर करने के लिए रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल किया। साथ ही उसने अपनी बहन को कथित अपराध के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी थी।

बाद में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर किशोर ने मां की मौत के संबंध में फर्जी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। नाबालिग के पिता फौज में हैं। किशोर ने पुलिस को बताया कि महिला को एक बिजली मिस्त्री ने गोली मारी जो किसी काम से घर पर आया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने लड़के को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।' अधिकारी के अनुसार लड़का PUBG खेलने का आदी था और अक्सर इसे खेलता था।

Web Title: Uttar Pradesh juvenile shoots mother after she stopped him from playing PUGB video game

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे