बातों-बातों में बेटे ने मां को मारी गोली, मौके पर मौत, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Updated: December 25, 2018 17:03 IST2018-12-25T17:03:40+5:302018-12-25T17:03:40+5:30

घटना उत्तर प्रदेश के इस्लामनगर थानाक्षेत्र की है। घटना के बाद मां नूरजहां की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस फिलहाल फरार बेटे की तलाश कर रही है।

Uttar Pradesh islamabad Man killed mother | बातों-बातों में बेटे ने मां को मारी गोली, मौके पर मौत, जानें क्या है पूरा मामला

बातों-बातों में बेटे ने मां को मारी गोली, मौके पर मौत, जानें क्या है पूरा मामला

जिले के इस्लामनगर थानाक्षेत्र में एक पुत्र ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी । 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बताया कि कस्बा इस्लामनगर के मुहल्ला नई बस्ती निवासी हाकिम अपनी पत्नी नूरजहां (55) के साथ रह रहे थे । उनके चार बेटे हैं । सभी दिल्ली में काम करते हैं । दंपति ने नवम्बर में अपनी बेटी सोनम का निकाह बेटों से बिना पूछे जनपद संभल के नईम से कर दिया था । इसको लेकर चारों पुत्र माता-पिता से नाराज थे और निकाह में भी शामिल नहीं हुए थे ।

सिंह ने बताया कि अभी चार दिन पहले ही बड़ा बेटा इकबाल घर आया था और बहन की शादी को लेकर लगातार माता-पिता से विवाद कर रहा था । उन्होंने बताया कि बीती रात इकबाल ने बहन सोनम पर अपने पति से तलाक लेने का दबाव बनाया । सोनम के इंकार करने पर वह उसे पीटने लगा ।

सिंह ने बताया कि माँ नूरजहां बीच बचाव करने आयी तो इकबाल ने तमंचे से उस पर गोली चला दी । नूरजहां की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इकबाल भाग गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।

Web Title: Uttar Pradesh islamabad Man killed mother

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे