ठळक मुद्देहिंदू महासभा के नेता की लखनऊ में गोली मारकर हत्यारिपोर्ट्स के अनुसार बदमाशों ने उनका गला भी रेता, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तत्काल वहां से फरार हो गये। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल इस मामले में और जानकारी का इंतजार है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कमलेश के गले में गोली लगी थी और इसलिए उनकी हालत बेहद गंभीर थी। बताया जा रहा है बदमाशों ने उनका गला भी रेता। घटना खुर्शीद बाग स्थित संगठन के कार्यालय की है। बताया जा रहा है कि बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आये थे।