UP: देवरिया में बेटे ने पिता का किया कत्ल, पैसे न देने पर चाकू से हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2025 10:31 IST2025-08-13T10:30:52+5:302025-08-13T10:31:20+5:30

UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक व्यक्ति ने पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद अपने 45 वर्षीय पिता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी।

Uttar Pradesh Deoria son killed his father with knife for not giving him money | UP: देवरिया में बेटे ने पिता का किया कत्ल, पैसे न देने पर चाकू से हमला

UP: देवरिया में बेटे ने पिता का किया कत्ल, पैसे न देने पर चाकू से हमला

UP: देवरिया जिले के लार कस्बे में एक व्यक्ति ने कथित रूप से धन नहीं देने पर अपने पिता की चाकू से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि लार कस्बा निवासी चंदन चौहान (45) से उसके बेटे रवि (25) ने मंगलवार की शाम किसी काम के लिये कुछ रुपए मांगे थे।

लेकिन पिता के धन देने से इनकार करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और इसी दौरान रवि ने चौहान के पेट में चाकू घोंप दिया।

उन्होंने बताया कि चौहान ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: Uttar Pradesh Deoria son killed his father with knife for not giving him money

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे