देवरिया, 30 मार्च: उत्तर प्रदेश की पुलिस एक तरफ तो ये दिखा रही है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर है। लेकिन कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक मामला यूपी के देवरिया से सामने आया है। देवरिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बदमाश एक शख्स को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक लड़ेक को पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडो से बहुत ही बुरे तरीके से पीट रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इस शख्स को तकरीबन 12 लोगों ने मिलकर पिटाई की है।
वीडियो में यह भी साफ सुना जा सकता है कि बदमाश युवकों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कोई युवक शख्स की हाथों को भी तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
पीट रहा युवक खुद को छोड़ देने के लिए रहम की भीख मांग रहा है लेकिन वह लोग उसको पीटते जा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से हटा दिया गया है।