प्रतापगढ़ः सवारियों से भरे टेम्पो पर अनियंत्रित गैस टैंकर पलटा, चार महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत और सात अन्य घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2023 18:54 IST2023-07-10T18:53:00+5:302023-07-10T18:54:13+5:30
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने सोमवार को बताया कि आज अपराह्न वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मोहनगंज के निकट विक्रमपुर मोड़ पर एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट गया।

photo-pti
प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर थाना लीलापुर क्षेत्र में सोमवार को अपराह्न एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट जाने से चार महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने सोमवार को बताया कि आज अपराह्न वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मोहनगंज के निकट विक्रमपुर मोड़ पर एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों नें किसी तरह गंभीर रूप से घायलों को निकाला।
Nine killed, six injured as a tanker runs over overloaded tempo in UP's Pratapgarh
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2023
Edited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDVpic.twitter.com/0b7FmCTs1g
सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले गयी, जहां चिकित्सकों ने 35 से 40 वर्ष उम्र की तीन महिलाओं, 12 वर्षीय एक किशोरी और 30 से 45 वर्ष उम्र के पांच पुरुष सहित कुल नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
मिश्रा ने बताया कि इनके अलावा विमला (38), अकबाल बहादुर सिंह (55) व पांच अन्य (जिनकी पहचान नहीं हो सकी) समेत कुल सात लोगों को गंभीर स्थिति में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के शिकार लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।