प्रतापगढ़ः सवारियों से भरे टेम्पो पर अनियंत्रित गैस टैंकर पलटा, चार महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत और सात अन्‍य घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2023 18:54 IST2023-07-10T18:53:00+5:302023-07-10T18:54:13+5:30

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने सोमवार को बताया कि आज अपराह्न वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मोहनगंज के निकट विक्रमपुर मोड़ पर एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट गया।

UP's Pratapgarh Nine killed 7 injured tanker runs over overloaded tempo Uncontrolled gas tanker overturned tempo full passengers | प्रतापगढ़ः सवारियों से भरे टेम्पो पर अनियंत्रित गैस टैंकर पलटा, चार महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत और सात अन्‍य घायल

photo-pti

Highlightsस्थानीय लोगों नें किसी तरह गंभीर रूप से घायलों को निकाला। 30 से 45 वर्ष उम्र के पांच पुरुष सहित कुल नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

प्रतापगढ़ः  प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर थाना लीलापुर क्षेत्र में सोमवार को अपराह्न एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट जाने से चार महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्‍य घायल हो गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने सोमवार को बताया कि आज अपराह्न वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मोहनगंज के निकट विक्रमपुर मोड़ पर एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट गया। उन्‍होंने बताया कि स्थानीय लोगों नें किसी तरह गंभीर रूप से घायलों को निकाला।

सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले गयी, जहां चिकित्सकों ने 35 से 40 वर्ष उम्र की तीन महिलाओं, 12 वर्षीय एक किशोरी और 30 से 45 वर्ष उम्र के पांच पुरुष सहित कुल नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

मिश्रा ने बताया कि इनके अलावा विमला (38), अकबाल बहादुर सिंह (55) व पांच अन्य (जिनकी पहचान नहीं हो सकी) समेत कुल सात लोगों को गंभीर स्थिति में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के शिकार लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

Web Title: UP's Pratapgarh Nine killed 7 injured tanker runs over overloaded tempo Uncontrolled gas tanker overturned tempo full passengers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे