UP News: जमीन के लिए बड़े भाई की हत्या, बेटियों संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम; गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2025 09:28 IST2025-07-27T09:26:19+5:302025-07-27T09:28:18+5:30
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है।

UP News: जमीन के लिए बड़े भाई की हत्या, बेटियों संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम; गिरफ्तार
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक गांव में भूमि विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी, उसकी दो बेटियों और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पगरा गांव में दो भाइयों सुकई चौहान (65) और दुधई चौहान में भूखंड को लेकर विवाद था। उसने बताया कि जब सुकई शनिवार रात गांव के बाहर शौच के लिए जा रहा था, तभी दुधई एवं उनके परिवार के लोगों ने लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बुरी तरह से घायल सुकई को उसके परिजन देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि देवरिया सदर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पगरा ऊर्फ परसिया में दो भाईयों के विवाद में सुखई पुत्र नकछेद गम्भीर रुप से घायल हो गये जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, के सम्बन्ध में #ASP_उत्तरी श्री अरविन्द कुमार वर्मा का वक्तव्य। pic.twitter.com/scrPYoEK44
— DEORIA POLICE (@DeoriaPolice) July 27, 2025
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और मुख्य आरोपी दुधई, उसकी दो बेटियों और एक अन्य महिला को हिरासत में ले लिया है। वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।