UP Ki Khabar: सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, वॉल्वो बस ने दो दर्जन लोगों को कुचला, 2 की मौत

By अनुराग आनंद | Updated: March 16, 2020 23:15 IST2020-03-16T23:15:11+5:302020-03-16T23:15:11+5:30

इससे पहले यूपी के ही कन्नौज जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस सड़क हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई थी।

UP Ki Khabar: A horrific road accident in Sultanpur, Volvo bus crushed two dozen people, 2 killed | UP Ki Khabar: सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, वॉल्वो बस ने दो दर्जन लोगों को कुचला, 2 की मौत

सड़क दुर्घटना (फाइल फोटो)

Highlightsइस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।गोसाईगंज थाना के मोतीगंज क्षेत्र में हुए इस भीषण सड़क हादसे की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने कर दी है।

सुल्तानपुर:उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक वॉल्वो बस ने अनियंत्रित होकर करीब दो दर्जन लोगों को कुचल दिया है।

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा, बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गोसाईगंज थाना के मोतीगंज क्षेत्र में हुए इस भीषण सड़क हादसे की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने कर दी है।

बता दें कि इससे पहले यूपी के ही कन्नौज जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस सड़क हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई थी। सफीपुर जप्ती गांव के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से छह लोग घायल हो गए थे। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई थीं।

जीटी रोड पर शफीपुर जप्ती गांव के पास देर रात लगभग 12 बजे बरात से लौट रही कार की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई थी। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए थे। कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज में भर्ती कराया था।
 

Web Title: UP Ki Khabar: A horrific road accident in Sultanpur, Volvo bus crushed two dozen people, 2 killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे