UP: सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से किया छल्ली; आरोपी फरार

By अंजली चौहान | Updated: March 9, 2025 07:29 IST2025-03-09T07:27:04+5:302025-03-09T07:29:26+5:30

UP: एक हिंदी दैनिक के पत्रकार अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

UP Journalist murdered in broad daylight in Sitapur miscreants shot him dead accused absconding | UP: सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से किया छल्ली; आरोपी फरार

UP: सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से किया छल्ली; आरोपी फरार

UP: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पत्रकार की दिनदहाड़े हुई हत्या ने सनसनी मचा दी है। बदमाशों द्वारा घेरे जाने के बाद 35 वर्षीय पत्रकार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। 8 मार्च, शनिवार को सीतापुर में सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हिंदी दैनिक के स्थानीय रिपोर्टर की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानलेवा हमला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज पर हुआ।

राघवेंद्र बाजपेई महोली के निवासी थे और एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में महोली तहसील के पत्रकार थे। पुलिस के मुताबिक, लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुल पर बाइक सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर गोलियां चलाईं। तीन गोलियां उसके कंधे और सीने में लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। फायरिंग से मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीतापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने कहा, "तीन गोलियां उनके कंधे और सीने में लगीं। इसके बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए।"

पुलिस ने स्थानीय निवासियों की सहायता से बाजपेयी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बाजपेयी के परिवार ने मीडिया को बताया कि उन्हें हाल के दिनों में धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे।

एएसपी सिंह ने आगे कहा, "साक्ष्य एकत्र करने का काम शुरू हो गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। कॉल डिटेल और अन्य कानूनी कार्यवाही चल रही है।" 

बता दें कि हादसे के बाद स्थानीय निवासियों की सहायता से पुलिस ने बाजपेयी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: UP Journalist murdered in broad daylight in Sitapur miscreants shot him dead accused absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे